तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रविवार को सरेंडर कर दिया,.. लेकिन सरेंडर से पहले उन्होंने बीजेपी सरकार पर कई आरोप लगाए.. औऱ पीएम मोदी पर वार किए…
पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को तिहाड़ में आत्मसमर्पण से पहले महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उसके बाद कनॉट प्लेस पर हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की…. घर से निकलने से पूर्व उन्होंने अपने माता-पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया… वहीं केजरीवाल ने दिल्ली वासियों को अपना संदेश दिया और मोदी सरकार पर आरोपों की बौछार की…
केजरीवाल ने आप कार्यालय में दिल्लीवासियों के लिए संदेश दिया। केजरीवाल ने कहा कि आपका बेटा दोबारा जेल जा रहा है, क्योंकि मैंने तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाने की जुर्रत की.. केजरीवाल ने कहा कि… प्रधानमंत्री ने देश के सामने कबूल किया, उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं, बिना सबूत के मुझे जेल में डाल दिया, यही तानाशाही है..
वहीं उन्होंने एग्जिट पोल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग के लिए तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान जताने वाले सभी एग्जिट पोल फर्जी हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को आए एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में आएंगे और राजग को भारी बहुमत मिलने की संभावना है..
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं सभी साथियों के साथ राजघाट गया था। महात्मा गांधी की समाधि पर हम लोगों ने श्रद्धांजलि दी। गांधी जी ने हमारे देश में तानाशाही का अंत किया था। वो हमारे लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं.. तो फिलहाल तो केजरीवाल जेल वापस चले गए है.. अब सबको इंतजार है चुनावों के परिणामों का. देखने वाली बात होगी.. कि केजरीवाल के बातों में कितनी सच्चाई है..
Discussion about this post