हैदराबाद की भाजपा प्रत्याशी माधवी लता एक बार फिर से विवादों में आई गई हैं। दरअसल उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह मुस्लिम महिला मतदाताओं का बुर्का हटाकर उनकी आईडी चेक करती हुई दिख रही हैं। माधवी लता के खिलाफ हैदराबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है.
दरअसल माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मतदान केंद्र पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं। वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक मतदान केंद्र का बताया जा रहा है।
तेलंगाना की हैदराबाद लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं भाजपा उम्मीदवार माधवी लता पर एफआईआर दर्ज हुई है। मालकपेट पुलिस स्टेशन में यह केस आईपीसी की धारा 171सी, एक सौ इकहत्तर 186, एक सौ छियासी, 505(1)(सी) और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 132 के तहत दर्ज किया गया है।
दरअसल, माधवी लता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह मतदान केंद्र पर मतदान के लिए बैठी महिलाओं के वोटर आईडी चेक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान माधवी लता महिलाओं से उनका बुर्का हटवाकर भी देख रही हैं। वीडियो हैदराबाद के पुराने शहर के एक मतदान केंद्र का बताया जा रहा है।
Discussion about this post