अंबाला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। वैष्णो देवी जा रही एक ट्रैवलर गाड़ी आगे चल रहे ट्रॉले से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में छह माह की बच्ची और एक दंपती भी शामिल हैं।
यह हादसा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे एक ही परिवार की ट्रैवलर गाड़ी के साथ हुआ। यह हादसा अंबाला-दिल्ली हाईवे पर मोहड़ा के पास रात करीब दो बजे हुआ। ट्रैवलर में कुल 26 लोग सवार थे। हादसे में छह माह की बच्ची सहित सात लोगों की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए।
हादसा इतना भयानक था कि ट्रैवलर का एक हिस्सा पूरी तरह से टूट गया और कई लोग हाईवे पर इधर-उधर गिर गए। कुछ लोग ट्रैवलर में ही फंसे हुए थे। राहगीरों ने चीख पुकार सुनकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से एंबुलेंस में डालकर अस्पताल भेजा।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है और मोहड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर घायल धीरज ने बताया कि वे 23 मई की शाम को वैष्णो देवी के लिए रवाना हुए थे और सभी एक ही परिवार के थे। जैसे ही वे मोहड़ा के पास पहुंचे, ट्रॉले के आगे अचानक एक वाहन आ गया। ट्रॉले ने अचानक ब्रेक लगाई जिससे ट्रैवलर अनियंत्रित होकर उससे टकरा गई।
Discussion about this post