बॉलीवुड फैंस के लिए एक बहुत ही ख़ुशी की खबर है। अभिनेता सनी देओल और अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा एक बार फिर फिल्म में एक साथ नज़र आने वाले हैं। प्रीति ज़िंटा फिल्मों में एक बार फिर वापसी कर रही हैं। उन्होंने इस नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है और कमाल की बात यह हैं की उनके साथ इस फिल्म में अभिनेता सनी देओल भी नज़र आने वाले हैं। प्रीति ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के सेट से तस्वीर शेयर की है। फिल्म का नाम है ‘लाहौर 1947’ और यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस के अंडर बन रही है।
आपको बता दें की इस फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट कर रहें हैं। प्रीति ज़िंटा साल 2018 के बाद बॉलीवुड में फिर से वापसी कर रही हैं। प्रीति ने साल 2018 में ‘भैयाजी सुपरहिट’ मूवी की थी। इस फिल्म में भी उनके अपोजिट सनी देओल थे। आपको बता दें की एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में विक्की कौशल, शिल्पा शेट्टी और शबाना आज़मी समेत ढेरो स्टार नज़र आएंगे।
Discussion about this post