RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर कड़ा एक्शन लिया है। रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने कोटक महिंद्रा बैंक पर बड़ा एक्शन लेते हुए बैंक को ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से कस्टमर्स को जोड़ने पर रोक लगा दी है। RBI ने बैंक पर नया क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए भी रोक लगा दी है। आईटी रिस्क मैनेजमेंट के तहत इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन में कमी पाए जाने के कारण ही RBI ने कोटक महिंद्रा बैंक पर यह करवाई की है।
साल 2022 और 2023 में RBI द्वारा की गयी आईटी जांच में कुछ चिंताजनक खामियों का पता चला और इसी कारण से RBI ने कोटक बैंक पर करवाई की है। कोटक महिंद्रा बैंक ने समय से इन खामियों पर काम नहीं किया। बैंक पर इस एक्शन के बाद शेयर बाजार पर भी असर पड़ेगा। RBI ने आईटी रिस्क मैनेजमेंट, इनफार्मेशन सिक्योरिटी ऑपरेशन में आई कुछ इश्यूज के कारण यह फैसला लिया है।
Discussion about this post