दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी प्रत्याशी कन्हैया कुमार के साथ दिल्ली मेट्रो में सफर कर सबको चौंका दिया. मेट्रो में सफर के दौरान उन्होंने यात्रियों से भी बातचीत की. उन्होंने यात्रियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. इस दौरान राहुल गांधी काफी खुश नजर आये. साथ ही मेट्रो में राहुल गांधी कन्हैया कुमार से खुलकर बातचीत करने भी नजर आये.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली मेट्रो में सफर किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से उनका हाल-चाल लिया. सफर के दौरान कांग्रेस नेता बच्चों के साथ भी मस्ती करते दिखे. मेट्रो में राहुल गांधी को देखकर उनके आस-पास कई यात्री इकट्ठा हो गए और उन्होंने कांग्रेस नेता के साथ सेल्फी भी ली. राहुल गांधी रायबरेली और वायनाड से सांसद प्रत्याशी हैं और गुरुवार को उन्होंने दिल्ली के दिलशाद गार्डन में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर संविधान बदलने की कोशिश के आरोप लगाए.
दिलशाद गार्डन की जनसभा में राहुल गांधी ने कहा कि, ‘भाजपा संविधान को फाड़कर फेंक देना चाहती है, और इस बात पर जोर दिया कि इस बार का लोकसभा चुनाव संविधान बचाने की लड़ाई है. पार्टी उम्मीदवार कन्हैया कुमार के समर्थन में पूर्वोत्तर दिल्ली के दिलशाद गार्डन में एक चुनावी सभा में उन्होंने दावा किया कि भाजपा हमेशा संविधान बदलना चाहती है.
राहुल गांधी ने आरोप लगाया, ‘भाजपा हमेशा संविधान को फाड़कर फेंक देना चाहती है. उन्होंने न तो भारतीय संविधान और न ही भारतीय ध्वज को कभी स्वीकार किया. इस चुनाव में आखिरकार उन्होंने स्वीकार कर ही लिया है कि वे इसे बदलना चाहते हैं.’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘इस चुनाव में लड़ाई भारतीय संविधान की रक्षा के लिए है. यह महज एक किताब नहीं है, हमारा संविधान गांधी, अंबेडकर और नेहरू जी की हजारों साल की वैचारिक विरासत को समेटे हुए है.’
Discussion about this post