दिल्ली कैपिटल्स जहां बीती रात हुई केकेआर के खिलाफ अपनी हार से बाहर निकल ही रही थी कि उसे एक और तगड़ा झटका लगा है। दरअसल बीसीसीआई ने दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और पूरी टीम को कड़े निर्देश देते हुए उन्हें पूरे टूर्नामेंट भर संभलने की चेतावनी दी है। इसी के साथ कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख और अन्य प्लेइंग 11 पर 6 लाख या फिर उनकी मैच की 25% फीस जो भी कम हो, का जुर्माना लगा है। साथ ही ऋषभ पंत के ऊपर एक मैच में बन होने का खतरा भी बन रहा है वह भी केवल एक गलती को दोबारा दोहराने के लिए जो ये थी।
स्लो ओवर रेट के कारण मिली लास्ट वार्निंग
दिल्ली कैपिटल्स पर यह जुर्माना केकेआर के खिलाफ स्लो ओवर रेट के कारण लगाया गया है। बीसीसीआई ने इस बार सिर्फ कप्तान ही नहीं बल्कि पूरी टीम पर यह जुर्माना लगाया है क्योंकि यह गलती दिल्ली की टीम से आईपीएल 2024 में दूसरी बार हुई है, जिस वजह से कप्तान समेत पूरी टीम पर या जुर्माना लगाया गया है। इसी के साथ ऋषभ पंत पर एक मैच के बहन का भी खतरा मंडरा रहा है।
प्रेस रिलीज़ कर दी जानकारी
आईपीएल की प्रेस रिलीज के अनुसार दिल्ली कैपिटल के कप्तान ऋषभ पंत पर 3 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के मैच के दौरान उनकी टीम द्वारा स्लो ओवर रेट बनाए रखने के लिए जुर्माना लगाया गया है। ऋषभ पंत पर 24 लख रुपए का जुर्माना लगाया गया है जबकि इंपैक्ट प्लेयर अभिषेक पोरेल सहित डीसी के अन्य 11 सदस्यों पर या तो ₹6 लाख का या फिर उनकी मैच की 25% फीस इनमें से जो भी काम होगा उतना जुर्माना लगेगा।
एक बार और ऐसा होने पर भुगतना पड़ सकता है कड़ा नुकसान
आईपीएल की आचार संहिता और नियमों के अनुसार अगर कोई टीम तीन बार स्लो ओवर रेट की दोषी पाई जाती है तो उसके कप्तान पर 30 लाख रुपए के जुर्माने के साथ एक मैच का बन भी लगाया जा सकता है। इसके साथ ही टीम के बाकी खिलाड़ियों, इंपैक्ट प्लेयर सहित पर 12-12लाख रुपए या उनके मैच फीस का 50 फीसदी, जो भी काम हो, उतना जुर्माना लगाया जा सकता है।
Discussion about this post