रिपोर्ट आने के बाद टीएमसी ने एनएचआरसी को बीजेपी का ‘फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन’ करार दिया और कहा…कि रिपोर्ट पार्टी दफ्तर में तैयार की गई है…रिपोर्ट में निलंबित टीएमसी नेता शेख शाहजहां के करीबी शिबू भी शामिल हैं . प्रसाद हाजरा, उत्तम सरदार और अमीर अली गाजी को मुख्य आरोपी के रूप में सूचीबद्ध किया गया है… ये तीनों फिलहाल गिरफ्तार हैं
Discussion about this post