जैसा कि हम जानते हैं कि हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय वूमेंस डे सेलिब्रेट किया जाता है और अगर फिल्म इंडस्ट्री की बात करें तो कुछ फीमेल का बोलबाला ऐसा है जो हमें स्ट्रेट वूमेन एंपावरमेंट की फुल देता है फिल्मी दुनिया में भी कई ऐसी एक्ट्रेस है जिन्होंने अपने दम पर अपनी जगह बनाई है और इन हसीन ऑन की पहचान पुख्ता करने में ओट स्पेस का बहुत बड़ा हाथ है और इस वूमेन से हम आपको फीमेल लीड के अराउंड रिवॉल्व होती कुछ ऐसी वेब सिरीज़ सजेस्ट करेंगे जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए।
आईए बढ़ते है उन वेब सिरीज़ की तरफ
माई
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज माई में अभिनेत्री साक्षी तंवर ने लीड रोल निभाया। 2022 में आई इस सीरीज में साक्षी ने एक मध्यमवर्गीय मां का किरदार निभाया, जो अपनी बेटी के कातिलों का पता लगाने में जुटी है। एक गृहिणी होने के बावजूद वो जिस तरह से ताकतवर लोगों का मुकाबला करती है, वो इस किरदार की खूबी है।
स्कैम 1992
सोनीलिव पर आई हंसल मेहता की सीरीज स्कैम 1992 में श्रेया धनवंतरी ने जर्नलिस्ट का रोल निभाया था, जो शेयर घोटाले की तफ्तीश कर रही है। यह करदार सुचेता दलाल से प्रेरित था।।
पंचायत
महिलाओं को सशक्त दिखाने वाले किरदारों में पंचायत सीरीज भी एक मिसाल है। प्राइम वीडियो की सीरीज में नीना गुप्ता का किरदार जिस तरह से आगे बढ़ता है, वो दिलचस्प है। इस सीरीज का तीसरा सीजन आने वाला है।
अरण्यक
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज में रवीना टंडन ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभाया। सीरीज में रवीना एक कत्ल की जांच करती नजर आई थीं, जिसे क्रैक करना आसान नहीं था।
महारानी
सोनीलिव की यह सीरीज बिहार की सियासी बैकग्राउंड में स्थापित है। हुमा कुरैशी का किरदार एक ऐसी महिला का है, जो घरेलू होने के बावजूद प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद तक पहुंचती है और पुरुष प्रधान राजनीति में बड़ों-बड़ों की हालत खराब कर देती है। इसका तीसरा सीजन गुरुवार को आ रहा है।
दहाड़
प्राइम वीडियो पर आई दहाड़ सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) एक महिला पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आती हैं, जो जातिवाद से लड़ते हुए अपनी जिम्मेदारियों को निभा रही है और एक सीरियल किलर का पीछा कर रही है। यह किरदार काफी पॉवरफुल दिखाया गया था।
आर्या
डिज्नी प्लस हॉटस्टार की इस सीरीज में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आती हैं। अपने परिवार की हिफाजत के लिए उसे मजबूरी में क्राइम की दुनिया में उतरना पड़ता है। आर्या का यह किरदार बेहद पॉवरफुल दिखाया गया है और सुष्मिता ने इसे निभाने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।
Discussion about this post