अजय देवगन की फिल्मे इस साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रहीं हैं। चाहे वो ‘शैतान’ हो या ‘मैदान’, दोनों ही फिल्मों को दर्शकों ने पसंद किया है। अब खबर आ रही है की अजय देवगन और तब्बू की नयी फिल्म ‘ औरों में कहां दम था ‘ भी कुछ महीनो में सिनेमा घरों में दस्तक देगी। ख़बरों की माने तो अजय देवगन और तब्बू की यह नई मूवी जुलाई के महीने में रिलीज़ होगी। पहले यह फिल्म अप्रैल में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब बताया जा रहा है की यह फिल्म जुलाई में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में अजय देवगन और तब्बू के अलावा जिम्मी शेरगिल और सईं मांजरेकर भी नज़र आने वाले हैं। हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर फिल्म की रिलीज़ की अनाउंसमेंट नहीं हुई है।
हिट है तब्बू और अजय देवगन की जोड़ी
इस फिल्म से पहले भी तब्बू और अजय देवगन कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं और इनमे से काफी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है। बॉलीवुड फैंस को इन दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती है। चाहे वो क्राइम थ्रिलर ‘Drishyam ‘ हो या रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्म ‘Golmaal Again ‘, इन्होने साथ में एक से बढ़ कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं। अब देखना यह होगा की तब्बू और अजय की नई फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं। आपको बताते चले की यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसका निर्देशन डायरेक्टर नीरज पांडेय ने किया है जिन्होंने इससे पहले एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी को भी डायरेक्ट किया था ।
Discussion about this post