Elvish & Maxtern Controversy: सोशल मीडिया पर अपनी पॉपुलैरिटी और फैन फॉलोइंग का आज कल स्टार्स काफी गलत फायदा उठा कर आम लोगो और खासकर अपने फैंस को दुखी करते है, पूनम पांडे की फेक डेथ कंट्रोवर्सी से फैंस अभी उभरे ही थे की इस बार एल्विश यादव ने बहती गंगा में हाथ धोते हुए एक झूठी कंट्रोवर्सी क्रिएट कर खूब लाइमलाइट बटोरी। दरअसल पिछली बार की तरह इस बार भी एलविष यादव का एक आदमी के साथ गुंडई और मारपीट करते वीडियो वायरल हुआ, हालांकि अबकी बार का पंगा किसी आम आदमी के साथ नहीं, बल्की जाने माने इनफ्लुएंसर सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के साथ हुआ था, जिसके बाद दोनो पक्षों ने एक दूसरे पर इल्ज़ाम लगाते हुए अपनी अपनी एक कहानी पेश की और कड़े एक्शन की बात कही, इस सभी बातों को महज़ 1 दिन ही बीता की रात भर में दोनो क्रिएटर्स ने सुलह करके एक दूसरे के साथ भाईचारा ऑन टॉप लिखते हुए पोस्ट शेयर की और तरीफो के गुण भी गाए। जिसके बाद खुन्नस से भरे पड़े फैंस ने दोनो की जमकर क्लास भी लगाई।
ऐसी शुरू हुई ये कंट्रोवर्सी
यूट्यूबर सागर लगातार एल्विश के पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे थे। इसके बाद दोनों के बीच फोन पर बात हुई और एल्विश ने सागर को अपने घर बुलाया था। लेकिन एल्विश का कहना था कि सागर ने उनसे बदतमीजी की, इसके बाद सागर के दोस्त भी एल्विश से मिलने गए। इस दौरान का वीडियो सामने भी आया था, जिसमें एल्विश उन्हें मारते नजर आए थे और इसी के आगे से विवाद शुरू गया और देखते ही देखते मामला पुलिस तक पहुंचा।
रात भर में हुई सुलह
मैक्सटर्न का आरोप था कि एल्विश ने उन्हें अपने साथियों के साथ मिलकर बुरी तरह पीटा। जान से मारने की धमकी भी दी। इसे लेकर मैक्सटर्न ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने एल्विश को 12 मार्च तक मामले में पेश होने के लिए नोटिस भी भेजा था। लेकिन 10 मार्च की शाम को एल्विश यादव के X अकाउंट पर एक पोस्ट अपलोड होती है। कैप्शन में लिखा होता है, “भाईचारा ऑन टॉप” । पोस्ट में एल्विश और मैक्सटर्न की फोटो होती है। बताया जा रहा है कि ‘रजत दलाल’ नाम के शख्स ने दोनों के बीच सुलह करवाई है।
फैंस ने जताई नाराज़गी
कई लोगों ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए समर्थन में पोस्ट किया तो कई ने इसका विरोध जताया। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट पोस्ट कर बताया कि उन्होंने एल्विश और मैक्सटर्न दोनो को अनफॉलो कर दिया है। इन सब के बीच खबर ये भी आई कि इनफ्लुएंसर मनीषा रानी ने भी एल्विश यादव को अनफॉलो कर दिया है।
Discussion about this post